कोरोना काल में कुल 6 करोड़ की लागत से 1100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजे थे
हनुमानगढ़ में भी 330 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए
हनुमानगढ़, 30 अक्टूबर। संगरिया के ढाबां निवासी अमेरिकी एनआरआई डॉ प्रीतपाल सिंह सिद्दू का शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में सम्मान किया गया। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा ये सम्मान समारोह रखा गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किए गए सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि डॉ प्रीतपाल सिंह सिद्धू ने विकट परिस्थितियों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया। जब जिले में ऑक्सीजन की कमी थी, तभी 330 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डॉ प्रीतपाल सिंह द्वारा अमेरिका से हनुमानगढ़ भेजे गए। इससे जिले में कोरोना रोगियों को बहुत मदद मिली। सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने कहा कि पैसा बहुत से लोगों के पास होता है लेकिन उसे डोनेट करने के लिए दिल बड़ा चाहिए। जरूरत के समय डॉ प्रीतपाल सिंह ने 6 करोड़ के 1100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट कर मिसाल कायम की है। जिसे सदैव याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर ढाबां के मदन सिंह सिद्दू व श्रीमती सिमरजीत कौर के बेटे एनआरआई डॉ प्रीतपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि वे सोलारिस डायग्नोस्टिक कंपनी के सीईओ हैं। वर्ष 2018 में अमेरिका में ये कंपनी शुरू की। वर्तमान मेें कंटकी स्टेट में लेक्सिंगटन में इसका मुख्य कार्यालय है। जहां करीब 200 कर्मचारी कार्य करते हैं। अमेरिका के 38 स्टेट में कंपनी के कार्यालय हैं। कुल 1100 कलेक्शन साइट है। कोरोना काल के समय 40 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट प्रतिदिन करते थे। सिद्धू ने कहा कि वे हनुमानगढ़ के ढाबां निवासी है लिहाजा वे यहां के कोरोना प्रबंधन की भी जानकारी लेते रहते थे। हनुमानगढ़ में कोरोना काल में बहुत अच्छा प्रबंध किया गया। उन्होने बताया कि कोरोना काल में जरूरत के मुताबिक हनुमानगढ़ जिले को 330, खालसा एड को 330, दिल्ली इंटरनेशनल सेवा ग्रुप को 330 और दौसा एसपी को 40 यानि कुल 1100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए। जिसकी लागत करीब 6 करोड़ आई। गौरतलब है कि डॉ प्रीतपाल सिंह सिद्धू की मां सिमरजीत कौर वर्तमान में ढाबां की सरपंच है।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर और सीएमएचओ के अलावा कुलदीप सिंह सिद्धू, मनदीप सिंह सिद्धू, एडवोकेट प्रिंस मिढ्डा, एसीएमएचओ डॉ पवन छिंपा, आरसीएचओ डॉ विक्रम सिंह, जिला क्षय अधिकारी, डॉ रवि शंकर शर्मा, समेत जिले के सभी बीसीएमओ, सीएचसी इंचार्ज, जिला औषधि भंडार के इंचार्ज डॉ कुलदीप बराड़, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, एडीसी श्री अशोक मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल समेत अधिकारी मौजूद रहे।