ग्राम पंचायत 34 एलएनपी में प्रशासन गांव के संग अभियान आयोजित

 ग्राम पंचायत 34 एलएनपी में  प्रशासन गांव के संग अभियान आयोजित
ग्राम पंचायत 34 एलएनपी में प्रभारी अधिकारी  सुभाष कुमार , आरएएस उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट पदमपुर की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया । कैम्प में पंचायतीराज विभाग द्वारा 31 पट्टे जारी किये गये । राजस्व विभाग द्वारा 170 नामान्तरण , 116 शुद्धिपत्र , 11 खाता विभाजन 52 जाति प्रमाण - पत्र व मूल निवास जारी किये गये । कृषि विभाग द्वारा 50 मृदा स्वास्थ्य कार्ड व 01 डिग्गी की स्वीकृति जारी की गई ।  विधायक  गुरमीत सिंह कुन्नर द्वारा ग्रामीणों को निवास के पट्टे वितरण किये गयें व उन्होने ग्रामीणों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतू अपील की! शिविर में श्री प्रभारी अधिकारी श्री सुभाष कुमार आरएएस उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट , पदमपुर , श्री शंकर धारीवाल विकास अधिकारी पंचायत समिति पदमपुर श्री हरीश टाक तहसीलदार , सरपंच श्रीमति सीमा देवी यादव , श्री रामनरेश मीणा नायब तहसीलदार श्रीमति राजकुमारी नायबतहसीलदार व श्री छोटूराम सहायक विकास अधिकारी श्री गुरचरणसिंह ग्राम विकास अधिकारी श्री चन्द्रशेखर कनिष्ठ सहायक श्री सुरेश कुमार पटवारी , श्री बृजलाल शर्मा भू.अ. निरीक्षक व श्री सुखदेव सिंह सहायक प्रषासनिक अधिकारी व अन्य समस्त विभागों के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे!सरपंच प्रतिनिधि राजवीर यादव ने विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर को  पगड़ी पहनाकर स्वागत किया व  हरिकृष्ण झटवाल ने विधायक कुन्नर को सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया !सरपंच प्रतिनिधि ने शिविर में पहुचे हुए अधिकारी गणों का ग्राम पँचायत की और से सम्मान प्रतीक दे सम्मानित किया!    इस मौके पर  सुदेश मोर, ब्रजमोहन तरड़ , जितेन्द्र चिट्टा ,, कमलज सिह ढिल्लो, प्रवीण यादव दुष्यन्त व्यास, सुधीर मोर ,श्योपतराम कालेरा,  हंसराज यादव ,पृथ्वीराज सिहाग,रजीराम गोदारा,उपसरपंच जसवंत नैण, वार्ड पंच लालचंद खीचड़,सहित अन्य पंच,व गणमान्य लोग उपस्थित !