🔴स्वर्गीय सेठ गौरी शंकर बिहाणी की नोहर की जनता सदैव रहेगी ऋणी
🔴भामाशाह ओम नारायण बिहाणी ने नोहर में कन्या महाविद्यालय का भवन बनाने की दी सहमती
🔴सयुंक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी ने किया था आग्रह
🔴विधायक अमित चाचाण के प्रयासों से नोहर में कन्या महाविद्यालय खुला
नोहर, 11 सितम्बर। शुक्रवार का दिन क्षेत्र के लिये हर्षोल्लास भरा रहा। इस हर्षोल्लास का कारण रहे भामाशाह सेठ ओमनारायण बिहाणी। बिहाणी परिवार ने नोहर में बिहाणी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कन्या महाविद्यालय का भवन बनाने कि सैद्धातिक सहमति दे दी। अब कन्या महाविद्यालय का भवन बिहाणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाया जाएगा। विधायक अमित चाचाण के प्रयासों से नोहर में राजकीय कन्या महाविद्यालय शुरू होने के बाद संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी द्वारा इस संबंध में भामाशाह ओमनारायण बिहाणी से भवन निर्माण का आग्रह किया गया था। जिसके उपरांत शुक्रवार को जयपुर में विधायक अमित चाचाण, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र चाचाण, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी, कांग्रेसी नेता श्रवण तंवर, ओम खटोतिया, मंयक मोदी आदि ने भामाशाह ओमनारायण बिहाणी व उनके पुत्र केशव बिहाणी से मुलाकात की। मुलाकात के उपरांत भामाशाह ओमनारायण बिहाणी ने कन्या महाविद्यालय का भवन बनाने कि स्वीकृति प्रदान कर दी। कन्या महाविद्यालय के माध्यम से नोहर-भादरा के अलावा अन्य जगहों कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण में सुविधा होगी। विदित्त रहे कि वर्षो पूर्व भी भामाशाह ओमनारायण बिहाणी के पिता स्व. सेठ गोरीशंकर बिहाणी ने नर्बदा देवी बिहाणी राजकीय महाविद्यालय के विशाल भवन का निर्माण करवाया था। इस महाविद्यालय के माध्यम से कस्बें के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में भारी सुविधा मिल रही है।