हनुमानगढ़, 14 सितंबर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के क्रम में 11 से 17 सितंबर तक जिले भर में आयोजित सत्याग्रह सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन ''सत्याग्रह और गांधीजी के प्रयोग'' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन टाउन स्थित एनएमपीजी कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्भूपेन्द्र चौधरी और महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक श्री तरूण विजय थे। मुख्य व्यक्ता बीकानेर से आए एसोसिएट प्रोफेसर श्री विजय ऐरी और विशिष्ठ अतिथि पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, श्री गुरमीत चंदड़ा, श्री अश्विनी पारीक, पार्षद श्री मनोज सैनी, श्री बलराज सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएमपीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नरेन्द्र सिंह भांभू ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि ना केवल युवा पीढ़ी बल्कि आमजन को भी गांधी जी के विचारों को ना केवल सुनने की बल्कि उसे अपने जीवन में उतारने और आत्मसात की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि राजस्थान के गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधी के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए गांधीजी की 150 वीं जयंती समारोह को लगातार तीसरे साल में भी मनाया जा रहा है। इसका मकसद यही है कि महात्मा गांधी का नाम जहां पूरे विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता है, विभिन्न यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता है आखिर उनके विचार क्या है और आज के वक्त में भी वे किस प्रकार प्रासंगिक हैं। इसकी जानकारी युवा पीढ़ी और आमजन को देना है। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय ने कहा कि गांधी जी के सत्याग्रह को ना केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व के विभिन्न आंदोलन में भी अपनाया गया। गांधी जी ने सत्याग्रह के बल पर अहिंसा के जरिए भारत को एक सूत्र में पिरोते हुए अंग्रेजों से आजादी दिलाई। लिहाजा गांधी के विचारों को युवा पीढ़ी को आत्मसात करवाने के लिए कोशिश ये की जाएगी कि जिले के सभी कॉलेजों में भी गांधी साहित्य पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे।
बीकानेर से आए एसोसिएट प्रोफेसर विजय ऐरी ने कहा कि आज विश्व के 199 देशों में गांधी की स्टेच्यू बनी है। दुनिया की 135 विभिन्न यूनिवर्सिटी में गांधी को पढ़ाया जाता है। गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के बल पर हजारों साल की गुलामी से भारत को आजाद करवाया। गांधी साहित्य को गले लगाना संस्कृति और परंपराओं को गलेे लगाना है। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने कहा कि गांधीजी ने सत्याग्रह का पहला प्रयोग चंपारण आंदोलन में किया और वह पूर्णतय सफल रहा। बाद में उन्होने आजादी के लिए सत्याग्रह के जरिए विभिन्न आंदोलन चलाए जो सफल रहे। उन्होने सत्याग्रह व अहिंसा के जरिए पूरे देश को एक सूत्र में पिरो कर देश को आजादी दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अश्विनी पारीक और पार्षद श्री मनोज सैनी ने गांधी जी के दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तो गांधीवादी हैं ही, जिले में हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार भी पूर्णत गांधीवादी मूल्यों पर चलने वाले हैं। वे किसी का बुरा नहीं करते और ना ही किसी के प्रति दुर्भावना रखते हैं।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ नरेन्द्र सिंह भांभू ने बताया कि जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों से दो-दो विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमडी कॉलेज पल्लू की जयश्री शर्मा, द्वितीय स्थान पर रेयान कॉलेज की की भूमिका स्वामी और तीसरे स्थान पर बेबी हैप्पी कॉलेज की लवप्रीत कौर रही। कार्यक्रम में डॉ विनोद कुमार जांगिड़, शिशुपाल, भागवंती, भावना, सोहनलाल, विनोद खुड़िवाल, हीरालाल बिश्नोई, ज्ञान बिश्नोई, राजकुमार इत्यादि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन सिद्धार्थ राव एवं सुश्री मनदीप कौर ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में बाल कवि श्री दीनदयाल शर्मा एवं सेवानिवृति सह आचार्य डॉ मधुरिमा सिंह थे।
सत्याग्रह सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रम
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोंकरिया ने बताया कि 11 से 17 सितंबर तक आयोजित सत्याग्रह सप्ताह के अंतर्गत 15 सितंबर को जंक्शन स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सुबह 8 बजे पौधरोपण, 16 सितंबर को टाउन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे गांधी बनो प्रतियोगिता का आयोजन और 17 सितंबर को समापन समारोह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी पार्क में सुबह 8 बजे सर्वधर्म प्रार्थना, भजन, गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण और रंगोली की आयोजन किया जाएगा।