नोहर,2 अगस्त।(रमेश तिवाडी) ग्राम पंचायत बडबिराना में स्वर्गीय चौधरी नेकीराम सहारण की चौथी पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा एवं नैत्र जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जयपुर हॉस्पिटल नोहर के डॉ. सुशील कुमार जनरल फिजिशियन, डॉ. सच्चित मनोपती,डॉ. वीके शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा ने मरीजों को जांच कर उन्हें उचित परामर्श देकर नि:शुल्क दवाईया दी। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़चढक़र भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मानवीय जीवन के मुख्य दिवसों को सामाजिक सरोकार से जोडक़र मनाने से उन दिवसों का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रताप सिंह सहारण ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। इस मौके पर ओमप्रकाश सहारण ,मदनलाल सहारण,यशवंत सिंह सहारण, रामसिंह सहारण, प्रताप सिंह सिंवर, दीपक शर्मा, केलाश सहारण, विश्वजीत सहारण, डॉ. अंजना आदि उपस्थित थे। इस मौके पर बालिका संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। शिविर मे 101 युनिट रक्तदान हुआ