ओबीसी वित्त व विकास आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा ने माँ ब्रह्माणी मंदिर में लगाई धोक

 ओबीसी वित्त व विकास आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा ने माँ ब्रह्माणी मंदिर में लगाई धोक

- मेला स्थल का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा
नोहर। राजस्थान सरकार में राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने गुरुवार को पल्लू में स्थित मां ब्रह्माणी मंदिर में धोक लगाकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में पल्लू क़स्बे व हनुमानगढ़ ज़िले की अलग पहचान है। मां ब्राह्मणी की धोक लगाने देशभर से श्रद्धालु आते हैं। सरकार की ओर से उन श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है ताकि देशभर में पल्लू धाम एक मिसाल बन सके। उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन के साथ साथ श्रद्धालु भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और मेला क्षेत्र को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। पवन गोदारा ने मेला स्थल पर सफ़ाई सहित पेयजल व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया। उन्होंने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए पल्लू सरपंच प्रतिनिधि देवकीनंदन जोशी, प्रशासन व मंदिर प्रन्यास समिति के प्रयासों को भी साधुवाद दिया। गोदारा ने मेले में शांति व क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की भूमिका को भी सराहा। इस नोरंगलाल शास्त्री, मन्दिर मुख्य पुजारी प्रभुसिंह भाटी, सुरजन सिंह भाटी, समाज सेवी राजा जाजड़ा, पत्रकार अमर सिंह जाखड़, सिराज खां जोड़ा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध जोशी, सुनील जोशी, इकबाल जोड़ा, ध्रुव जोशी आदि मौजूद रहे।