मुआवजा की मांग को लेकर किया पर्दशन

मुआवजा की मांग को लेकर किया पर्दशन
नोहर 17 फरवरी। पटवार सर्किल 16-17 केएनएन के काश्तकारों ने भगतराम मूड के नेतृत्व में पटवार सर्किल 16-17 केएनएन में विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के किसान प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ हैं। पाळे ने किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद कर दी हैं। जिससे किसान बहुत चिंतित हैं। वक्ताओं ने कहा कि यदि विशेष गिरदावरी करवाकर मुख्यमंत्री राहत कोष से किसानों का मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करेगें। इसके बाद किसानों ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा। जिसमें बताया गया कि पटवार सर्किल 16-17 केएनएन में सरसों व चना दोनों फसलें जनवरी माह में लगातार सर्दी से बर्फ जमने के कारण पूर्णतया नष्ट हो गई हैं और 8 फरवरी से धूल भरी आंधी चलने व वर्षा न होने के कारणों फसलें नष्ट हुई। इससे किसानों के उम्मीदों पर पानी फिर गया। ज्ञापन में पटवारी सर्किल 16-17 केएनएन में विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिलवाकर राहत दिलाने की मांग की हैं ताकि किसान अपने खाद, बीज और बिजाई का खर्चा प्राप्त कर सके। इस मौके पर बनवारीलाल ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच कृष्ण सहारण, बलवंत पूनिया, पृथ्वी सहारण, मानाराम बिजारणिया, मुखराम, बद्रीप्रसाद, शैलेन्द्र, राकेश, चुन्नीलाल, संतलाल, रामकुमार मेहरड़ा सहित अनेक किसान उपस्थित थे।