जयश्री को पीएचडी की उपाधि प्रदान

जयश्री को पीएचडी की उपाधि प्रदान
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग की शोधार्थी भगवान निवासी जयश्री तंवर को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। जयश्री तंवर ने इतिहास विभाग के डॉ. एम. आर. गढ़वीर के निर्देशन में जोधपुर राज्य की न्याय एवं दंड व्यवस्था एक अध्ययन (1707 ई.-1873 ई.) विषय पर अपना शोध कार्य
पूर्ण किया है। राजकीय महाविद्यालय, नोहर में विद्यासम्बल योजना अंतर्गत कार्यरत डॉ प्रमोद चौहान ने जयश्री तंवर को पीएचडी की उपाधि मिलने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जोधपुर राज्य की न्याय एवं दंड व्यवस्था एक अध्ययन (1707 ई.-1873 ई.) एक
उत्कृष्ट शोध कार्य है तथा इससे हमें जोधपुर राज्य की न्याय एवं दंड व्यवस्था के बारे में प्रभावी एवं सटीक जानकारी मिलती है। उन्होंने बताया कि जयश्री तंवर ने अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं में भाग लिया है एवं पत्र वाचन किए है। गौरतलब है कि जयश्री तंवर के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक शोध पत्र तथा पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है। जयश्री तंवर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने जीवनसाथी  संदीप कुमार को ओर अपने भाई डॉ प्रमोद चौहान को दिया।