नोहर डिग्री कॉलेज के निर्देशक लालचन्द बसल के निवास पर एसडीएम श्वेता कोचर के स्थानांतरण व पदोन्नति पर किया अभिनन्दन।

नोहर डिग्री कॉलेज के निर्देशक लालचन्द बसल के निवास पर एसडीएम श्वेता कोचर के स्थानांतरण व पदोन्नति पर किया  अभिनन्दन।
विधायक अमित चाचाण भी रहे मौजूद
नोहर नोहर से  स्थानांतरित होकर अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पदोन्नति होने पर नोहर डिग्री कॉलेज के निर्देशक लालचन्द बसल  के निवास पर  उपखण्ड अधिकारी नोहर श्वेता कोचर का  सम्मान किया गया इस मौके पर साल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर एसडीएम का सम्मान किया गया। इस मोके पर  बसल परिवार ने  विधायक अमित चाचाण का भी सम्मान किया।  इस मौके पर नोहर डिग्री कॉलेज के निर्देशक लालचंद बसल  ने  उपखण्ड अधिकारी के  कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि एसडीएम ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने कार्यों की बदौलत अमित छाप छोड़ी है। एसडीएम के निर्देशन में कोरोनाकाल के दौरान नोहर में हुए कार्य पूरे राजस्थान में मिसाल बने।  कोरोनाकाल में उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर  ने बेहद निष्ठा से कार्य किया। कोरोनाकाल में  ऑक्सिजन सिलेंडर की व्यवस्था करना, जरूरतमंदो को राशन किट वितरित करना, कोरोना वैक्सीन  शिविर लगाना आदि क्षेत्र में एसडीम द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि एसडीम श्वेता कोचर के निर्देशन में जहां प्रशासन गांवों के संग अभियान मे नोहर  सभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ कार्य हुए। वहीं उत्तरी भारत के प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले का सफल संचालन हुआ इस सम्मान समारोह में भीम गोल्याण, घनश्याम गुप्ता, मोंटी चाचाण, मोडूराम चाचाण, श्री राधा कृष्ण कॉलेज के निर्देशक साहिल बसल, निजी कॉलेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर सिहाग, एजेंसी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भूकरकवाले, प्रवेश चाचाण मोहित बंसल, नोहर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य उपेंद्र शर्मा सहित विभिन्न संगठनो के  पदाधिकारी व कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे