अनियंत्रित होकर पलटी कार
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल महिलाओं को किया श्रीगंगानगर रेफर
श्रीविजयनगर,श्रीगंगानगर
श्रीविजयनगर के 50जीबी के नजदीक एक कार अनियंत्रित होने से हादसा हो गया 3DDA से एक परिवार के लोग कार में सवार होकर पीलीबंगा जा रहे थे। 50जीबी के पास कार अनियंत्रित होने के कारण हादसा हो गया कार स्टेट हाईवे 94 सड़क व नहर के मध्य बने डायवर्नल में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सवार सभी लोगों को श्रीविजयनगर के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया राजकीय चिकित्सालय में घायलों का उपचार किया गया चिकित्सकों ने दो गंभीर घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार कार में सवार 36 वर्षीय नवाब हुसैन व 27 वर्षीय सीमा बानो गंभीर रूप से चोटिल थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर किया गया।